How to invest in share market | Share Market में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें | Share Market से पैसे कमायें

Post Top Ad

Monday, 22 March 2021

How to invest in share market | Share Market में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें | Share Market से पैसे कमायें

 

Share Market में  पैसे कैसे इन्वेस्ट करें | How to invest in share market | Share Market से पैसे कमायें

 

मुझसे बहुत से लोग बहुत बार पूछते हैं कि शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कैसे करें और बहुत बार तो वाणिज्य संकाय तथा एमबीए किए हुए स्टूडेंट ही पूछ बैठते हैं कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे किया जाए | यह प्रश्न उन लोगों के लिए बहुत कन्फ्यूजिंग तब हो जाता है, जब वह इन दो प्रश्नों में अंतर नहीं कर पाते हैं जो हैं- शेयर मार्केट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें? तथा स्टॉक मार्केट में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें? 


दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की शेयर मार्केट में पैसा  कैसे इन्वेस्ट करें तथा स्टॉक मार्केट में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें | यह दोनों प्रश्न एक ही है क्योंकि शेयर मार्केट का ही दूसरा नाम स्टॉक मार्केट है |  और अगर आप इस प्रश्न शेयर मार्केट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें का समाधान ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं | इस पोस्ट में हम आपको सभी प्रश्नों के बेसिक जवाब बताएँगे | तो दोस्तों देखते हैं शेयर मार्केट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें ?

 

1.     शेयर मार्केट क्या है?

 

      आपने बहुत बार लोगों से सुना होगा कि मैंने इस XYZ कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर रखे हैं | मैंने इस कंपनी के शेयर खरीद रखे हैं | तो दोस्तों यहां share का मतलब है किसी भी कंपनी की पूंजी का एक अंश (share) शेयर है | अतः हम कह सकते हैं शेयर के धारक को कंपनी के स्वामित्व में उस धारक द्वारा खरीदे गए share  के अनुपात में भागीदारी प्राप्त होती है अर्थात किसी ने जितने शेयर खरीदे वह उन शेयरों का मूल्य उसने कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया है | 


इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं | एक कंपनी xyz लिमिटेड है जो कि अपनी पूंजी के हिसाब से 100000 शेयर बाजार में जारी करती है तथा एक व्यक्ति ने इस कंपनी के 1000 शेयर खरीदे हैं तो वह व्यक्ति उस कंपनी का 1% का भागीदार हो जाता है| पहले के समय ज्यादातर लोग इसे जुए की तरह देखते थे पर वर्तमान में काफी हद तक लोगों का इसे देखने का नजरिया बदला है तथा लोग इसे एक अच्छे इन्वेस्ट की तरह समझने लगे हैं |

 

यह कहना काफी हद तक सही है कि अगर आप प्रॉपर रिसर्च व बेसिक जानकारी के बिना इसमें पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको नकसान हो सकता है | इसमें कंपनी की रिसर्च एनालिसिस की बहुत आवश्यकता है बिना रिसर्च के पैसे लगाना वैसे ही है जैसे कि यह कहना कि सामने पेड़ पर बैठी चिड़िया 10 मिनट तक बैठी रहेगी या उड़ जाएगी | इसलिए इसे इन्वेस्ट की तरह देखना चाहिए ना की सट्टा बाजार की तरह | स्टॉक एक्सचेंज या स्टॉक मार्केट वास्तव में वह जगह है जहां पर खरीददार व विक्रेता स्वयं का लेनदेन करते हैं | सीधी भाषा में कहें तो शेयर खरीदने व बेचने की जगह स्टॉक एक्सचेंज कहलाती है |

 

2.    प्रतिभूतियां (Securities)

इक्विटी शेयर, पूर्वाधिकार शेयर, ऋण-पत्र व सरकार द्वारा निर्गमित बांड है | भारत में दो तरह के शेयर मार्केट कार्यरत हैं जहां आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं :-

 

1.     बीएसई (BSE) मुंबई स्टॉक एक्सचेंज

2.     एनएसई (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

 

 स्टॉक एक्सचेंज का मूल्य डेली चेंज होता रहता है | यह कभी भी स्थिर नहीं रहता है |

 अतः आपको देखने के लिए हम न्यूज़पेपर, इकोनॉमिकल न्यूज़पेपर, टीवी न्यूज़, वेब साइट्स का सहारा ले सकते हैं |


इस प्रकार शेयर के रेट में किसी भी प्रकार की बेईमानी होने का सवाल ही नहीं रहता है | 

स्टॉक एक्सचेंज में कार्य प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार 9:55 a.m. से 3:30 पीएम तक होता है | इसके बाद स्टॉक मार्केट क्लोज हो जाता है तथा किसी भी प्रकार की खरीदी बिक्री नहीं होती है |

 

Share  कितने प्रकार के होते हैं ? (How many types of Shares)

मुख्य रूप से share दो प्रकार के होते हैं :-

 

1.    इक्विटी शेयर( Equity Share)   2. प्रेफरेंस शेयर (Preference Share)

 

1.    इक्विटी शेयर( Equity Share)  

जिन लोगों के पास इक्विटी शेयर होते हैं, मुख्यत है वह लोग ही कंपनी के मालिक होते हैं | इन शेयर के धारकों को कंपनी के सभी डिसीजन लेने का अधिकार होता है तथा इक्विटी शेयर धारक अन्य सभी शेयर धारकों को लाभांश देने के बाद अंत में जो लाभांश बचता है | वह इक्विटी शेयर होल्डर प्राप्त करते हैं |


ऐसे शेयर होल्डर के लाभांश की कोई निश्चित दर नहीं होती है और न ही इन shares के धारक किसी वर्ष में लाभांश प्राप्त करने का अधिकार ही रखते हैं | क्योंकि यह सबसे ज्यादा जोखिम उठाते हैं अंत में लाभांश भी यही अधिक प्राप्त करते हैं

 

2.    प्रेफरेंस शेयर (Preference Share)

कम्पनी  के लाभों में सर्वप्रथम प्रेफरेंस शेयर होल्डर्स को ही लाभांश प्रदान किया जाता है | इन्हें लाभांश देने के पश्चात, जो बाद में शेष लाभांश बचता है, वह अन्य शेयर धारकों को प्रदान किया जाता है | इन share होल्डर्स के लाभांश की रेट पहले से ही निश्चित रहती है |


इसलिए उसके अनुसार इनको लाभ दे दिया जाता है |इनका रिस्क इक्विटी शेयर के मुकाबले बहुत कम होता है | अगर किसी वजह से बिजनेस बंद हो जाए अथवा लाभांश प्रदान करना पड़े तो सबसे पहले इन्हें ही प्रदान किया जाता है |

 

दोस्तों किसी भी क्षेत्र को अच्छे से जानने के लिए उसकी टर्मिनोलॉजी को जानना बहुत ही आवश्यक होता है ताकि सभी बातों को समझना आसान हो जाये | तो दोस्तों सबसे पहले जानते है Terminology Related to Share Market and Stock Market.

 

ब्लू चिप्स क्या होते हैं (What is Blue-chip)

जिन कंपनियों में निवेश इन्वेस्ट करना सुरक्षित व अच्छा माना जाता है तथा जो निवेश करता या इन्वेस्टर्स को अधिक लाभ प्रदान करती है | उन कंपनियों के शेयर ब्लू चिप शेयर कहलाते हैं |

 

जिन कंपनियों की गुडविल ब्रांड बहुत ही अच्छी होती है तथा आकार में बड़ी होती है ,इनका मैनेजमेंट बहुत परफॉर्मेंस गेनर, कुशल प्रबंधन संचालकों द्वारा किया जाता है |  तथा पिछले पांच-छह सालों से लगातार प्रॉफिट प्राप्त करती आ रही है तथा आगे भविष्य में भी बहुत अच्छा लाभ कमाने तथा ग्रो करने के अवसर दिखाएं देते हैं | इन कंपनियों में शेयर ब्लू चिप्स होते हैं 


जो लोग ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते तथा सुरक्षित तरीके से पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं उन लोगों को इन्हीं कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए | तो दोस्तों यह तो अपना मेन प्रशन हो गया कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें तथा शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए |


इसी कड़ी में दोस्तों इसकी कुछ शब्दावली आपको जानना जरूरी है | जैसे शेयर मार्केट में Bull and Bear  क्या होते हैं ? (What is Bull and Bear  in Share Market ), शेयर ब्रोकर क्या होता है ?,  ट्रेडिंग लोट  क्या होता है ? इत्यादि सब बातें हम यहां देखेंगे :-

 

शेयर मार्केट में Bull व Bear  क्या होते हैं ? (What is Bull and Bear in Share Market )

दोस्तों शेयर मार्केट में बुल व बियर शब्द बहुतायत में यूज किए जाते हैं | दोस्तों जिस प्रकार अन्य जगहों पर सटोरिए होते हैं, उसी प्रकार शेयर मार्केट भी इस इससे अछूता नहीं है | शेयर मार्केट में भी सटोरिए होते हैं | जो कि बुल व बियर होते हैं | चलो देखते हैं बुल  बीयर क्या होते हैं ?

 

Bull  वह सटोरिए होते हैं जो किसी कंपनी के शेयरों के निकट भविष्य में भाव बढ़ने की आशा के साथ उनको वर्तमान बाजार भाव पर खरीदता है | जिससे वह उन्हें ऊंची कीमत पर बेचकर लाभ कमा सके | इन्हें तेजड़िया  भी कहा जाता है |


तेजड़िया अर्थात Bull सदैव शेयरों  के भाव ऊंचे जाने के प्रति आशावादी होते हैं | जब शेयर मार्केट में तेजी से शेयरों की कीमत बढे तो उसे शेयर मार्केट तेजी का मार्केट कहते हैं | तेजड़िया शेयरों  को खरीदते समय यह अनुमान लगाते हैं कि भविष्य में xyz कंपनी के शेयरों के मूल्य बढ़ेंगे और वे उस कंपनी के शेयर खरीदना आरंभ कर देते हैं | जिससे जल्दी ही वे उन शेयर को और अधिक मूल्य पर बेच सकें |

 

इस प्रकार यह कभी-कभी अप्रत्याशित प्रॉफिट भी अर्जित कर लेते हैं | दोस्तों जिस प्रकार बुल अनुमान लगाने वाले सटोरिए होते हैं उसी प्रकार बियर भी एक अनुमान लगाने वाले सटोरिए का ही रूप है |

बियर वे सटोरिए होते हैं जो किसी कंपनी के शेयर उनके निकट भविष्य में भाव गिरने की आशंका से बेचते हैं | इन्हें मंदडीया भी कहा जाता है | मंदडीया अर्थात बीयर की भूमिका भी शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव में मुख्य होती है | यह सदैव शेयरों  के मूल्यों के गिरने की संभावना करते हैं और वे शेयरों  को बेचना आरंभ करते हैं तो शेयरों  के मूल्यों में कमी आती है और वह कम मूल्य पर उन्ही शेयरों  की पुनः खरीद कर लाभ अर्जित करते हैं |

 

वह अपने द्वारा बेचे गए शेयरों के मूल्य के बराबर ही अन्य शेयरों की खरीद भी कर लेते हैं | इसी प्रकार मुख्यतः है बुल व बियर शेयर मार्केट के सटोरिए होते हैं |


परंतु मैं आपको सजेस्ट करना चाहूंगा कि यह मार्केट सट्टा लगाने के लिए उपयुक्त नहीं है | इसमें इन्वेस्ट के नजरिए से प्रॉपर एनालिसिस वह मार्केट की समझ होने के बाद ही इसमें पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए | इस मार्केट में बहुत ही ज्यादा पोटेंशियल है तथा बहुत अपॉर्चुनिटी है जो कि इसकी नॉलेज, एनालिसिस और प्रॉपर स्किल होने के बाद ही प्राप्त की जा सकती है |

 

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग लौट क्या होता है ? ( What is Trading Lot in Share Market)

वह कम से कम संख्या जो लेनदेन में खरीदी अथवा बेची जा सकती है वह ट्रेडिंग लोड कहलाती है शेयर मार्केट में ज्यादातर शेयर ट्रेडिंग लोड या उसके गुणों में खरीदे जाते हैं | जैसे 1, 2, 5, 10, 100 आदि के लोट में ट्रेडिंग कर सकते हैं अर्थात शेयर खरीद बेच सकते हैं | यही ट्रेडिंग लोट कहलाता है

 

शेयर ब्रोकर क्या होता है ? ( What is Share Broker )

 

 

 

No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat